Web Hosting Kya Hai: अगर आपके पास पहले से ही ब्लॉग है तो यह बहुत मजे की बात है. आजकल इंटरनेट पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हो गया है परन्तु एक नया ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास Basic Knowledge का होना बहुत जरूरी है. एक सफल blogger बनने के लिए आपके पास domain name और hosting होना बहुत जरूरी है. जिसके कारण आपके website को एक पहचान मिलती है.
आजकल के जो नए ब्लॉगर हैं वो बिना किसी सही जानकारी के hosting खरीद लेते हैं जिसके कारण उनको आगे चलकर बहुत परेशानियों को झेलना पड़ता है. आपके ब्लॉग को top में rank करने के लिए hosting का बहुत बड़ा हाथ होता है.
आज हम इस लेख के जरिये आपको web hosting kya hai और उसके प्रकार के बारे में विशेष चर्चा करेंगे. जिससे आप सही होस्टिंग का चुनाव कर सकें.
वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting in Hindi)
जब हम अपना ब्लॉग या website बनाते हैं तो उसे इन्टरनेट पर store करने के लिए जगह की जरूरत होती है. जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से इन्टरनेट के द्वारा आपके website को कहीं पर भी access कर सके. यह जगह हमें web hosting के द्वारा मिलती है जहाँ पर हम अपने वेबसाइट के डाटा जैसे files, images, text और videos को store करते हैं.
वेब होस्टिंग के लिए एक powerful server की जरूरत होती है जो 24*7 इन्टरनेट के साथ conect रहता है. इस प्रकार के सर्वर को हम खुद maintain नहीं कर सकते क्योंकि इसका खर्च बहुत आता है इसलिए हम web hosting का सहारा लेते हैं.
हम बिल्कुल आसान भाषा में कह सकते हैं कि हम अपने website के data को store करने के लिए web hosting को किराया देते है. यह किराया शुल्क मासिक और वार्षिक के हिसाब से लिया जाता है.
वेब होस्टिंग कैसे काम करता है?
जब भी हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनाते हैं तो हमारा मुख्य उद्द्येश्य यही होता हैं कि हम अपने website के information को लोगों तक पहुचाएं, तो इसके लिए हमें अपने website के data को web hosting पर upload करना पड़ता है.
जब कोई भी व्यक्ति अपने browser(जैसे Chrome, Firefox या Opera) पर domain name जैसे https://beginnercase.com को डालता है तो Internet उस domain को web server के साथ connect कर देता है जहाँ पर आपके website के data को store करके रखा गया है. Web server के साथ connect होने के बाद आपके website की Information उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है.
वेब होस्टिंग के प्रकार- Types of Web Hosting in Hindi
अब आपको पता लग ही गया होगा कि web hosting kya hai और कैसे काम करता है. आज हम web hosting के प्रकार के बारे में जानेंगे कि यह कितने प्रकार का होता है और इसके प्रकार के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानेंगे. web hosting मुख्यत: 4 प्रकार की होती है.
- Shared Web Hosting
- VPS (Virtual Private Server)
- Dedicated Hosting
- Cloud hosting
Shared Web Hosting
Shared नाम से ही आपको पता लग गया होगा कि इसका मतलब है साझा करना. Shared hosting में बहुत सारी website के data को एक ही server पर store करके रखा जाता है. इसलिए इसका नाम shared hosting रखा गया है.
जब कोई भी यूजर नयी नयी website बनता है तो उसके लिए Shared hosting ज्यादा बेहतर होती है क्योंकि इसका cost बहुत कम होता है. नयी website में कम traffic होने से मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है. जब website पर ज्यादा traffic आये तो आप hosting plan को change कर सकते हैं.
अगर Shared hosting पर host में से कोई भी website की speed कम हो जाती है तो बाकी की सभी website भी slow हो जाती हैं और page खुलने में काफी वक़्त लगता है. यह इस hosting की सबसे बड़ी खराबी है.
Shared Hosting के फायदे
- इस hosting का इस्तेमाल और Setup करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है.
- नयी website के लिए यह सबसे अच्छा Option है.
- यह hosting बहुत कम खर्च (Low Cost) में मिल जाती है.
- इसका cPanel बहुत ज्यादा User-friendly होता है.
Shared Hosting के नुकसान
- इसमें Recources को बहुत सीमित मात्रा में उपयोग करने को मिलते हैं.
- इसका Performance कभी-कभी Up-Down होता रहता है.
- इसमें बेहतर Security नहीं मिलती है.
- इस hosting में support system नहीं मिलता है.
VPS Hosting
VPS hosting का पूरा नाम Vertual Private Server है. इस hosting में Physical Server एक ही होता है परन्तु इसको बहुत से vertual server में बाँट दिया जाता है. एक vertual server पर एक ही website के data को store या host किया जाता है. उस हिस्से पर आपकी website का पूरा अधिकार होता है.
इसमें आपकी website को जितना resource की जरूरत होती है आप उतना उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई limit नहीं होती है क्योकि इसमें दूसरे website को शेयर नहीं करना पड़ता है. इसमें आपको website के slow होने की कोई झंझट नहीं रहती है.
यह थोड़ा costly होती है परन्तु आपको Security system और Performance बहुत अच्छा मिलता है. इसे केवल ज्यादा visitor वाले ही उपयोग करते हैं.
VPS Hosting के फायदे
- यह hosting बहुत बेहतर Performance प्रदान करती है.
- अगर आपकी साइट पर ज्यदा traffic है तो VPS hosting बहुत बढ़िया Option है.
- इसकी Privacy और Security बहुत कमाल की होती है.
- इस hosting में Support system बहुत अच्छा मिलता है.
VPS Hosting के नुकसान
- इस hosting को इस्तेमाल करने के लिए Proper Knowledge की जरूरत होती है.
- यह Shared hosting से थोड़ा महंगा होता है
Dedicated Hosting
जैसे आपका घर है तो उसमें आप और आपकी family रहती है और उसका मालिकाना हक़ आपका ही होता है. आपके घर में किसी और को रहने की इजाजत नहीं होती है और घर की जिम्मेदारी आपके ऊपर ही होती है. कुछ इसी तरह ही Dedicated Hosting कार्य करती है.
Dedicated Hosting का server केवल एक ही website के data को होस्ट यानि store करके रखती है. इसमें किसी दूसरे website को host करने की इजाजत नहीं होती है. यह hosting बहुत ज्यादा महगी होती है और इसका किराया एक ही व्यक्ति को भरना होता है.
जिन websites में हर महीने लाखों में visitor आते हैं वह इस hosting का उपयोग करते हैं जैसे Amazon, Flipkart आदि.
Dedicated Hosting के फायदे
- इसमें यूजर को server पर control दिया जाता है.
- यह hosting लाखों के traffic को आसानी से handle कर लेती है.
- अन्य hosting की तुलना में इसकी Security गजब की होती है.
- इस hosting ही Performance बहुत stable होती है.
Dedicated Hosting के नुकसान
- यह सभी hosting की तुलना में सबसे महंगा होता है.
- इसे control करने के लिए आपको technical knowledge होना बहुत जरूरी है.
- इसके problem solve करने के लिए आपको Expert hire करने होते हैं.
Cloud Hosting
यह एक ऐसी hosting है जो कई तरह के अलग-अलग server मिलकर केवल एक website के data को host करती है. आपकी website को जो resource की जरूरत होती है वह सभी server मिलकर पूरा करते हैं.
यह hosting आपकी security को बहुत मजबूत रखती है और website के load balance करती है. इसमें आपको अपनी साइट host करने के लिए भारी मात्रा में किराया देना होता है.
Cloud Hosting के फायदे
- इसमें आपकी साइट कभी भी down नहीं होती है.
- यह hosting high से high traffic को maintain कर लेती है.
- इसमें आपके साइट की security बहुत powerful होती है.
Cloud Hosting के नुकसान
- इसमें आपको Root Access की सुविधा नहीं मिलती है.
- यह hosting दूसरों की तुलना में काफी महंगी होती है.
आज आपने क्या सीखा
मुझे आपसे बहुत आशा है कि आपको यह लेख Web Hosting Kya Hai? बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. इस लेख को लिखते समय हमारी यही कोशिश रही है कि हम अपने readers को hosting kya hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के द्वारा मिले ताकि उन्हें दूसरे website पर जाकर न पढ़ना पड़े.
इससे आपके समय की बहुत बचत होगी और आप उसी समय में दूसरी जानकारी ग्रहण कर सकते है. अगर आपको इस लेख में कोई भी कमी नजर आई हो तो comment के माध्यम से जरूर बताये जिससे हम उस त्रुटि में सुधर ला सकें.
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आप इसके जरिये कुछ सीख पाए हों तो अपने दोस्तों के साथ Social Media जैसे facebook, twitter और Whatsapp पर जरूर share करें ताकि वो भी जानकारी को ग्रहण कर सकें.