Web Hosting Kaha Se Kharide: अगर आप पहले से ही blogging के क्षेत्र में हैं या आप नये हैं तो आपको successful blogger बनने के लिए अच्छी hosting का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आजकल सभी hosting company अच्छी सर्विस देने का वादा करती हैं परन्तु ऐसा वादा कुछ company ही पूरा करती हैं.
आजकल आपको internet पर बहुत सारी free hosting देने वाली company मिल जाएँगी. आपको पता होना चाहिए free hosting में बहुत ज्यादा खामियां होती हैं जो आपको सफल blogger बनने से रोकती हैं. अगर आप blogging को लेकर सीरियस हैं तो आप free hosting का त्याग कर दें और पैसे लगाकर hosting को खरीदें. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Web Hosting Kaha Se Kharide तो चलिए हम इस लेख के जरिये इस सवाल का जवाब जानते हैं.
Web Hosting Kaha Se Kharide?
आज हम जानेगें कि web hosting kaha se kharide? क्योंकि आपको blogging के क्षेत्र में सफलता के मोड़ तक पहुँचने के लिए अच्छी web hosting को चुनना होगा. आपके ब्लॉग या वेबसाइट को rank करने के लिए hosting का ही हाथ होता है क्योंकि मेरे गुरु Pawan Agrawal और expert blogger कहते हैं कि आपका blog तभी rank होगा जब आपके ब्लॉग की speed अच्छी होगी. आपको internet पर बहुत-सी hosting company मिल जायेंगी पर मैं आपको सबसे बढ़िया web hosting के बारे में सलाह दूंगा. मेरी सलाह यह है कि आप Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदो क्योंकि Hostinger बहुत कम दाम मे अच्छी होस्टिंग देता है और मैं Hostinger की ही होस्टिंग खरीदकर ब्लॉगिंग कर रहा हूँ.
कौन-सी कम्पनी से होस्टिंग खरीदे?
Hostinger बहुत ही विश्वसनीय company हैं और इंडिया में बहुत ज्यादा पोपुलर हैं. आप बिना किसी डर या हिचक के इन कंपनी से web hosting खरीद सकते हैं क्योंकि यह किसी का पैसा घपला नहीं करती हैं. तो चलिए हम इस company के बारे में और इनके फीचर को विस्तार से जानते हैं. उसके बाद आसानी से खुद ही समझ जायेंगे कि आप कौन-सी hosting सर्विस खरीदें
Hostinger Hosting
Hostinger india के अन्दर एक बहुत अच्छी hosting company है. अगर आप blogging में बिल्कुल नये हैं तो आप इसके शुरूआती Single Hosting Plan को ले सकते हैं और जब आपको लगता है कि आप सफलता पा रहे हैं तो इसे Upgrade कर Premium या Business Hosting Plan को ले सकते हैं. यदि आपका ब्लॉग India के लिए है तो आप India का server लें और अगर आपको ब्लॉग दूसरे देशों के लिए यानि English में है तो आप US का server लें. इससे आपके साइट को ranking और speed अच्छी मिलेगी.
यह web hosting कम्पनी भी सर्विस बहुत ही अच्छी है. इसमें आपको डिस्क स्पेस, बैंडविथ और ईमेल सभी Unlimited मिलता है. यह 99.9% Uptime के साथ 30 दिन तक Money Back गारंटी भी देती है.इस company का कस्टमर सपोर्ट अच्छा है परन्तु हम बहुत अच्छा नहीं कह सकते. अगर आप हेल्प चैट से contact करते हैं तो आपको 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है.
Web Hosting खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें
अगर आप blogging के क्षेत्र में नये हैं या फिर आपने आज से पहले hosting नहीं खरीदी है तो आपको web hosting खरीदने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. हम कभी भी नहीं चाहते हैं कि आप किसी मुसीबत में फसें और आपका पैसा डूब जाये.
Disk Space: आपके hosting के storage capacity को ही हम Disk Space कहते हैं. यही आपके वेबसाइट के data को store रखता है. हो सके तो आप ज्यादा से ज्यादा या Unlimited Disk Space वाली ही hosting खरीदें.
Bandwidth: एक सेकेण्ड में आपकी साइट के कितने data को access किया जाता है उसे Bandwidth कहते है. ज्यादा Bandwidth होने से तो बहुत ज्यादा visitor आपकी साइट को access कर सकते हैं. Bandwidth के कम होने पर आपकी site डाउन हो जाती है.
SSL Certificate: SSL Certificate आपके वेबसाइट और Internet के बीच सुरक्षा का काम करता है. जिससे कोई भी हैकर आपकी साइट को आसानी से hack नहीं कर सकता. लगभग सारी company यह सर्विस देती हैं परन्तु कुछ साइट यह सर्विस नहीं देती हैं हमें यह देखकर ही hosting खरीदना चाहिए.
Uptime: आपकी website जितना ज्यादा समय available होती है उसे हम Uptime कहते है और जब आपकी साइट open नही होती उसे हम Downtime कहते हैं. आजकल तो सभी company 99.9% का uptime देने वादा करती हैं.
Customer Service: अगर आपकी hosting में कोई परेशानी है तो आपको कस्टमर सर्विस की जरूरत पड़ती है. सभी company 24*7 कस्टमर support देने को बोलती हैं पर ऐसा कभी भी नहीं होता है. BlueHost का Customer support बहुत ही अच्छा है.
Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें
Hostinger से होस्टिंग खरीदने के किए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित क्रमांकों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको इनकी Hostinger की वेबसाइट पर जाना होगा.
- अगले स्तर में आपको होमपेज में थोड़ा नीचे जाना होगा तभी वहाँ पर आपको होस्टिंग के सभी प्लान दिख जाएंगे.
- आप अपनी आवश्यकतानुसार प्लान का चुनाव करके Choose Plan के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले स्टेप में आपको अपने प्लान की अवधि का चुनाव करके नीचे login details डालकर या Gmail से Login करना होगा.
- इसी पेज में ही आपको payment का विकल्प चुनना होगा और अपनी सभी Basic Details को डालकर Submit Secure Payment पर क्लिक करना होगा.
- अगले स्टेप में आपको भुगतान करना होगा और भुगतान करते ही आपका hosting प्लान सक्रिय हो जायेगा. इसकी पुष्टि के लिए आपके gmail पर मैसेज भी आ जायेगा.
आज अपने क्या सीखा
मुझे आपसे बहुत उम्मीद है कि मेरा लेख web hosting kaha se kharide? आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. मेरी पूरी कोशिश यही है कि मै अपने लेख में पूरी जानकारी सही से दूं जिससे आपको कोई दूसरा लेख पढ़ने की जरूरत न पड़े. अगर आपको इस लेख वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? के बारे में कोई भी doubt है तो आप बिना किसी हिचक के comment कर सकते है. यदि लेख में कोई सुधार की जरूरत है तो आप अपना सुझाव comment के माध्यम दे सकते हैं.
यदि आपको मेरा लेख web hosting kaha se kharide? जरा सा भी पसंद आया हो या फिर आपको इस लेख के माध्यम से कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपने Friends और Family के साथ social media जैसे facebook और twitter आदि के द्वारा जरूर share करें.