RRB NTPC Recruitment 2024 Notification and Online Form

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification and Online Form: Indian Railway ने अभी-अभी RRB NTPC के 35277 पदों के लिए Notification जारी कर दिया है. उम्मीदवार 15 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं. RRB NTPC Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पद के लिए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं.

RRB NTPC Recruitment 2024 Overview

दोस्तों क्या आपको RRB NTPC full form पता है, अगर पता है तो बहुत अच्छी बात है यदि आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता देता हूँ RRB का Railway Recruitment Board और NTPC का National Thermal Power Corporation पूरा नाम होता है. RRB NTPC Recruitment 2024 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक व आसान भाषा में समझने लायक मुहैया कराई गयी है.

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameJunior Clerk, Accounts Clerk, Trains Clerk, Ticket Clerk and Junior Time Keeper
Vacancies35277
Salary/ Pay ScaleRs. 56400/- per month + Allowances
Job LocationAll India
CategoryRRB NTPC Recruitment 2024
Last Date for Apply31 August 2024
Mode of ApplyOnline
Official Websiterrbajmer.gov.in
Join Our TelegramCLICK HERE

RRB NTPC Recruitment 2024 Important Dates

Ministry of Railway द्वारा अभी कुछ दिनों पहले ही RRB NTPC Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें फॉर्म भरने की और Exam की तिथि को निर्धारित कर दिया गया है.

EventDate
Apply Start Form15 August 2024
Last Date for Apply31 August 2024
CBT 1 Exam Date17-20 October 2024
CBT 2 Exam Date (Tentative)18 December 2024

RRB NTPC Recruitment 2024 Application Fees

Indian Railway ने RRB NTPC के फॉर्म भरने का शुल्क निर्धारित कर दिया है, अभ्यर्थियों को जानकर बहुत खुशी होगी कि जो भी फॉर्म भरने में शुल्क लगेगा वह अभ्यर्थी के पहले एग्जाम देने के कुछ दिनों में वापसी कर दिया जाएगा। शुल्क वापसी के लिए आपको अपने बैंक खाते का विवरण ऑनलाइन फॉर्म भरते समय देना होगा.

CategoryFees
General/OBC/EWS500/- (400 Refundable)
SC/ST/PwD/Female250/- (250 Refundable)
Payment ModeOnline

RRB NTPC Recruitment 2024 Age Limit

Candidate की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकारी नियम और शर्तों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा समुदाय (OBC) / Ex Serviceman व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा.

RRB NTPC Recruitment 2024 Vacancy Details & Qualification

RRB NTPC Recruitment 2024 का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कुछ Eligibility criteria रखा गया है अगर आपके पास नीचे दी गयी Qualification नहीं है तो आप इस फॉर्म को बिल्कुल भी नहीं भर सकोगे.

Post NameVacancyQualification

RRB NTPC
3527710+2 with 50% in Any Board

RRB NTPC Recruitment 2024 Selection Process

  • CBT 1 (कंप्युटरकृत परीक्षा )
  • CBT 2 (कंप्युटरकृत परीक्षा)
  • Typing Test (कंप्युटरकृत टायपिंग टेस्ट )
  • Skill Test (क्षमता परीक्षा)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)

RRB NTPC CBT-1 Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsTotal MarksDuration
Reasoning Ability353520 minutes
Numerical Ability353520 minutes
English303020 minutes
Total10010060 minutes

RRB NTPC CBT-2 Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsTotal MarksDuration
Reasoning Ability606040 minutes
General Knowledge & Current Affairs606020 minutes
Total1201201 hours

How to Apply for RRB NTPC Recruitment 2024

  • सबसे पहले आपको RRB NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा और Click here for new Registration पर क्लिक करके अपनी Basic Details को भरकर Save & Next पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आप अगले टैब में पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको Color Photo और Signature अपलोड करके Next पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले टैब में आपको अपनी Details जैसे Category, Exam Centre, DOB, Gender, Marital Status, Father’s Name, Mother’s Name और Address को सावधानीपूर्वक भरकर Save & Next पर क्लिक करना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी Qualification की Detail भरकर Save & Next पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले स्टेप में आप अपने Registration का Preview देख पाएंगे. इसी पेज में सबसे नीचे जाकर I Agree पर क्लिक करके Complete Registration पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप अगले टैब में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको Left Thumb Impression और Hand-written declaration फॉर्म को अपलोड करके Save & Next पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अगले स्टेप में Online Payment करना होगा जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करते है उसके बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट को Download कर पाएंगे.

RRB NTPC Recruitment 2024 Photograph, Signature & Documents

Photograph: हाल ही की रंगीन पासपोर्ट फोटो होना चाहिए और बैकग्राउंड light color होना चाहिये. फोटो 230px ऊंचाई और 200px की चौड़ाई होनी चाहिये. फोटो का साइज़ 20kb से 50kb के बीच होना चाहिए और Jpg फॉर्मेट में होना जरुरी है.

Signature: हस्ताक्षर 60px ऊंचाई और 140px चौड़ाई तथा 10kb से 20kb के बीच का साइज़ होना चाहिए. Signature jpg फॉर्मेट में होना जरुरी है.

Left Thumb Impression: बाएं हाथ के अंगूठे का निशान 240 x 240 pixels के साथ-साथ 200 DPI की फाइल होना चाहिए और 20kb से 50kb के बीच का साइज़ होना चाहिए. फाइल jpg और jpeg में होना जरुरी है.

Hand-Written Declaration: Hand written declaration फॉर्म को CAPITAL LETTERS में नहीं भरना है और सदैव black व Blue पेन का उपयोग करें. फाइल 800 x 400 pixels के साथ-साथ 200 DPI की होना चाहिए और फाइल का साइज़ 50kb से 100kb के मध्य ही होना चाहिए. फाइल का प्रकार jpg और jpeg में होना जरुरी है.

RRB NTPC Recruitment 2023 Important Links

RRB NTPC Recruitment 2024 Apply OnlineApply Online
RRB NTPC WebsiteRRB NTPC
Join Our TelegramClick Here

RRB NTPC Recruitment 2024 से संबंधित सवाल जवाब

RRB NTPC Post की योग्यता क्या है ?

RRB NTPC Recruitment 2024 का फार्म भरने के लिए कम से कम Intermediate 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.

RRB NTPC का वेतन कितना होता है ?

RRB NTPC का वेतन अभी के समय में 56,400 से 1,12,000 रुपये होता है, यह वेतन आपके नौकरी के स्तर पर निर्भर करती है.

RRB NTPC का फार्म भरने के लिए आयु सीमा क्या है ?

RRB NTPC Recruitment 2024 का फार्म भरने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना आवश्यक है.

Leave a Comment