Mutual Funds Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्त क्या आपने कभी Mutual Funds Kya Hai (Mutual Funds in Hindi) के बारे में सुना है? क्या आप जानते हैं कि Mutual Funds किस तरह काम करता है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको विस्तार से बताऊंगा.

ज्यादातर लोग इसके बारे में सुनते ही नकारात्मक सोंच बना लेते हैं. बिना किसी सटीक जानकारी के वह इसे गलत ही समझ बैठते हैं. जोकि आपका यह समझना बिल्कुल भी गलत है.

इसलिए आज मैंने यह सोचा कि Mutual Funds in Hindi के बारे में आपने जो अपने मन में गलत धारणा बना रखी है, उसे दूर करें और आपको सही जानकारी से अवगत कराया जाये.

म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये पैसे कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पूँजी की आवश्यकता नहीं होती है बस आप कम से कम 500 रूपये प्रति महीने निवेश करके पैसे कमाना शुरू कर सकते.

बहुत लोग म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्केट को एक ही नजर से देखते हैं. आपको बता दें ये एक सामान नहीं है, इन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है.

आज हम इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे कि Mutual Funds Kya Hai और इसमें सुरक्षापूर्वक पैसे invest कैसे करें?

Mutual Funds Kya Hai (Mutual Funds in Hindi)

यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Mutual का अर्थ है “आपसी” और Funds का अर्थ है “एकत्रित पैसा” यानि कि कई आपसी लोगों द्वारा एकत्रित किये गए पैसों को एक जगह संग्रह किया जाता है. इस धन के संग्रह को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

अगर हम बिल्कुल सरल शब्दों में कहे तो Mutual Funds बहुत सारे लोगों द्वारा निवेश किये गये पैसों से बना एक फण्ड होता है. इस इकट्ठे fund को अलग-अलग जगह निवेश के उपयोग में लाया जाता है जिससे निवेशक को उनके लागत की रकम से ज्यादा मुनाफा दिया जा सके.

Types of Mutual funds in Hindi

म्यूच्यूअल फंड्स को मुख्यतः 2 श्रेणियों में विभाजित किया गया है.

  • Maturity के आधार पर
  • Investment के आधार पर
Mutual Funds

Maturity के आधार पर Mutual Funds के प्रकार

1. Open-ended mutual fund

इस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड में निवेशकों को अपने fund को कभी भी खरीदने और बेचने की पूरी छूट होती है. ऐसे fund के लिए कोई निर्धारित अवधि नही होती है.

इस प्रकार के funds निवेशकों को बहुत पसंद आते हैं क्योंकि इसमें निवेश करना बहुत ही सुगम होता है.

2. Close-ended mutual fund

इस प्रकार की योजना में निवेशक को एक निर्धारित अवधि प्रदान की जाती है. इसमें निवेशक अपने funds को अवधि के अन्दर ही खरीद या बेच सकता है. इसमें निवेशकों द्वारा एकत्रित किये गए funds को शेयर मार्केट में लगाया जाता है और इसके बाद उसे trading में इस्तेमाल किया जाता है.

3. Interval Mutual fund

इस प्रकार की योजना में दोनों यानि Open-ended mutual fund और Close-ended mutual fund की सभी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं.

Investment के आधार पर म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार

  • Equity mutual fund
  • Debt mutual fund
  • Hybrid mutual fund

Mutual Funds में invest करना सही है या गलत

Mutual Funds को direct सही या फिर गलत ठहराना मुश्किल है क्योंकि सही और गलत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर आपको किसी चीज में सही और गलत का चुनाव करना हो तो आपको उस चीज से पूरे तह तक जाना होगा. बहुत से investor का मत Mutual Funds के सही होने के पक्ष में हैं.

जब आपको Mutual Funds में invest करने कि बारी आएगी तो आपको एक बात समझना बहुत जरूरी होगा कि आप उतना ही पैसा निवेश करें जितनी आपकी क्षमता हो. आपको किसी के बहकावे में आकर पैसे निवेश नहीं करना चाहिए. आप खुद ही Mutual Funds के बारे में रिसर्च करें. जिससे आपका बिल्कुल भी नुकसान न हो.

Mutual Funds में पैसे invest कैसे करें?

Mutual Funds में पैसे invest करने के लिए आपको Playstore पर बहुत सारे Android app मिल जायेंगे. उन apps को install करके आप Mutual Funds में बड़ी आसानी से पैसे invest कर सकते हैं. कुछ भरोसेमंद app हैं जैसे Groww, myCAMS, KFinKart और Upstox.

अगर आप बिल्कुल सुरक्षित तरीके से Mutual Funds में पैसे invest करना चाहते हैं तो आप Groww Mutual Fund App का इस्तेमाल कर पैसे invest कर सकते हैं क्योंकि मैं पिछले 2 वर्षों से Groww App का इस्तेमाल कर रहा हूँ. अभी तक मुझे कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है.

Mutual Funds में invest करने के लिए सबसे पहले आपको Groww app को Download कर install करना होगा. फिर आपको Groww app में account बनाना होगा तत्पश्चात आप आसानी से अपने पैसे को Mutual Funds में लगा सकते हैं.

Download Link: Groww app Download

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके Groww app में Sign Up करना होगा. अगर आपके पास पहले से Groww का account है तो आप उस पुराने account को Open करके invest करना शुरू कर सकते हैं.

  • Mutual Funds के फायदेMutual Funds में आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा Mutual Funds के Expert के द्वारा आपका पैसा manage किया जाता है.
  • Mutual Funds आपके पैसों को अलग-अलग जगह पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने कि कोशिश करता है.
  • Mutual Funds में ज्यादा रिटर्न चाहने वालों के लिए ज्यादा रिटर्न वाले और सुरक्षित निवेश वालों के लिए सुरक्षित निवेश सभी तरह के funds मौजूद हैं.
  • Mutual Funds में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से account ओपन कर invest करना शुरू कर सकते हैं
  • इसमें आप बहुत आसानी से पैसे invest कर सकते हैं और उतने ही आसानी से पैसे निकल भी सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप अपने पैसे को अपने बैंक account में ले सकते हैं.
  • Mutual Funds में आपको पैसे invest करने के लिए किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है.

आज आपने क्या सीखा

हमें आशा है कि आप इस पोस्ट के कुछ न कुछ जरूर सीखे होंगे जैसे कि Mutual Funds Kya Hai, Mutual Funds कितने प्रकार के होते हैं, Mutual Funds सही है या गलत, Mutual Funds में invest कैसे करें और Mutual Funds के लाभ के बारे में विस्तार से जाना होगा. मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने परिवार के लोगों के साथ जरूर शेयर करेंगे जिससे वो भी Mutual Funds के बारे में सीख पायें.

Leave a Comment