Meesho App से पैसे कैसे कमाए – बिना 1 रुपये लगाए

आपने कभी न कभी Meesho App के बारे में सुना ही होगा. अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि Meesho app एक भारतीय ऑनलाइन Reselling प्लेटफॉर्म है जो हर एक individual को बिना किसी लागत के घर बैठे कमाई करने का मौका देता है. Meesho app से आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को चुन सकते है और उन्हें resell करके कैसे कमा सकते है.

Meesho App क्या है? (What is Meesho in Hindi)

Meesho भारत की सबसे बड़ी Reselling कंपनी है. इसमें भारत के बड़े-बड़े थोक विक्रेता अपने प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचते हैं. इसी वजह से Meesho App में आपको तरह-तरह के सामान बहुत सस्ते दाम में देखने को मिलेंगे. आपके मन में सवाल होगा कि यह Reselling क्या होता है.

किसी विक्रेता के प्रोडक्ट में आप अपना मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को Sell करते हैं तो यही Reselling कहलाता है. आप Reselling करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मीशो अपने एप में ऐसा दावा करता है कि आप Reselling करके 25000 रुपये हर महीने कमा सकते हैं.

मीशो एप कैसे डाउनलोड कैसे करे

यदि आप भी Meesho App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गये लिंक को इस्तेमाल करना होगा.

Download Link:  Download

इस लिंक पर जाकर आप मीशो एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Meesho App में account कैसे बनायें

मीशो एप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो एप को ओपन करना होगा और सबसे पहले आपसे Gender पूछेगा आप अपने हिसाब से male या Female चुन सकते हो. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको पेज के नीचे की तरफ Account का tab दिखेगा. अब आप Account पर क्लिक कर देंगे.

Account में click करते ही अगले स्टेप में आपसे सामने फिर एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपको पेज के सबसे ऊपरी हिस्से में SignUp का tab दिखेगा. अब आप SignUp पर click कर आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमे आपसे आपका mobile no. पूछेगा. अब आप अपना mobile no. डालकर Send OTP पर click कर देंगे तो आपके mobile नंबर कर एक OTP आयेगा उस OTP को डालकर जैसे ही submit करेंगे. वैसे ही आपका मीशो का अकाउंट पैसे कमाने के लिए बनकर तैयार हो जायेगा.

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

मीशो एप में किसी भी सामान को sell करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको मीशो के products को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं. जहाँ से आपको आर्डर मिल सकता है.

आप ज्यादा से ज्यादा आर्डर पाने के लिए मीशो के products को सोशल मीडिया के अलग-अलग plateform पर शेयर कर सकते हैं. जहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सकते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप आसानी से महीने का आसानी से 25000 से 30000 रूपये कमा सकते हैं.

जब आपको कोई आर्डर मिल जायेगा तो सबसे पहले आप मीशो एप में जाकर उस product ( जिसका आर्डर मिला है ) को Add to cart करके कस्टमर personal Details और पता डाल देते हैं फिर आप अपना margin add कर आर्डर को place कर देते हैं. जब वह product कस्टमर के पास पहुच जायेगा तो उसके बाद आपका margin आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है.

मीशो से पहला आर्डर कैसे मिलेगा

मीशो से पहला आर्डर आप आसानी से पा सकते हैं. आपको पहला आर्डर पाने के लिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. आपको पहला आर्डर चुटकी बजाते ही मिल जायेगा क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं.

आपके फैमिली, दोस्त या आस-पड़ोस के लोग कुछ ना कुछ ऑनलाइन से खरीदते ही होंगे. आप अपने दोस्त, परिवार के लोग और पास-पड़ोस के लोग को ही अपना पहला कस्टमर बना सकते हैं. इस तरह से आपको पहला आर्डर बिल्कुल आसानी से मिल जायेगा.

Meesho App से ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

Meesho App से जयादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कुछ साधारण टिप्स व ट्रिक्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

  • जब आप Meesho App में पहला आर्डर प्लेस करते हैं तो आपको 50 रूपये का डिस्काउंट मिलता है.
  • आप refer & Earn से हर एक सफल refer से 350 रूपये तक कमा सकते हैं
  • हर हफ्ते आपको कुछ ना कुछ क्रेडिट के तौर पर points दिए जाते हैं, आप उन points को अगले आर्डर में उपयोग कर सकते हैं.
  • मीशो एप पर Weekly और Monthly contest चलते रहते हैं, जिसमे आप participate करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं

आज हमने क्या सीखा  

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट से कुछ न कुछ सीखा होगा क्योंकि आपको इस पोस्ट में meesho app क्या है, मीशो एप कैसे डाउनलोड करें, मीशो में account कैसे बनाये और मीशो से पैसे कैसे कमाए विस्तार से बताया गया है. अगर आपके मीशो एप से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट मददगार साबित हुआ हो तो आप एस पोस्ट को अपने दोस्तों व फैमिली के लोगों को जरूर शेयर करें जिससे वो भी मीशो से पैसे कमा सकें.  

मीशो से जुड़े सभी सवाल-जवाब

क्या सच में मीशो से पैसे कमा सकते हैं यदि हाँ तो कितने ?

जी हाँ सच में आप मीशो एप से पैसे कमा सकते हैं. Meesho app का कहना है कि आप इससे घर बैठे 25000 रूपये कमा सकते हैं. इससे पैसे कमाने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने कि आवस्यकता नहीं होती है. वैसे तो आप Meesho app से जितना चाहें उतना कमा सकते है क्योंकि यह आपके सेल पर निर्भर करता है कि जीना आप sell करोगे उतना ज्यादा कमा पाओगे.

Meesho app में ज्यादा से ज्यादा आर्डर कैसे पायें ?

किसी एक प्लेटफार्म पर sell करने से थोड़े बहुत आर्डर मिलते हैं यदि आप ज्यादा जगर पर sell करते हैं तो आपको ज्यादा आर्डर मिलेंगे इसलिए ज्यादा से ज्यादा आर्डर पाने के लिए आपको कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर काम करना पड़ेगा. जैसे कि facebook, instagram, whatsapp और youtube इन सभी प्लेटफार्म से आप अच्छे आर्डर पा सकते हैं.

आर्डर प्लेस हुआ या नहीं कैसे पता करें ?

प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद जब आप Order Section में जाते हैं तो वहां पर आपको कुछ tab देखने को मिलेंगे जैसे कि Shipped, Return, Cancelled, Delivered, Exchange इत्यादि. आपके सभी आर्डर इन्हीं tab में देखने को मिलेंगे. जिससे आप पता लगा पाओगे कि आपके आर्डर का status क्या है.

मीशो एप से कमाए हुए पैसे हमें कैसे मिलेंगे ?

मीशो से आप जो पैसा कमाते हैं उसे मीशो आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है. एक हफ्ते में आपने जितना भी कमाया होगा वह पैसा अगले हफ्ते आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं. मीशो से कमाया हुआ पैसा बैंक अकाउंट में लेने के लिये आपको सबसे पहले Meesho app के Account सेक्शन में जाना होगा फिर आपको My Bank Details के आप्शन में जाना होगा. अगले स्टेप में आपसे बैंक की डिटेल्स मागेगा, तब आप अपनी बैंक की डिटेल्स सही से भर देंगे तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आने लगेगा.

 

Leave a Comment