Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: Apply for Intake 01/2025

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना ने ने अभी-अभी Agniveer के Hospitality & Housekeeping पदों के लिए Notification जारी कर दिया है. जिसमें उम्मीदवार 16 August 2024 से आवेदन कर सकते हैं. Air Force Agniveer Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पद के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं.

भारतीय वायुसेना ने युवा अभ्यर्थियों के लिए 2500 से अधिक पदों के लिए बरती लाकर बहुत बड़ी सौगात दी है. दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का बहुत सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार इस फार्म का आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ लें जिससे उन्हे आगे किसी तरह की समस्या न हो.

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Overview

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने Agniveer के Hospitality & Housekeeping के पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को मैं बता देना चाहता हूँ कि यह एक सरकारी नौकरी है और इस नौकरी कर कार्यकाल 4 वर्ष के लिए होगा. वायुसेना के जारी किए गए notification pdf में सभी तरह की जानकारी जैसे फार्म भरने से लेकर पूरे selection process इत्यादि मुहैया करायी गयी है.

Recruitment OrganizationIndian Air Force Agniveer Recruitment
Post NameNon Combatant Hospitality & Housekeeping
Vacancies2500+
Service Duration4 Years
Job LocationAll India
CategoryDefence Job
Last Date for ApplyAs Per Schedule
Mode of ApplyOnline
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Join Our TelegramCLICK HERE

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Important Dates

Indian Air Force ने Agniveer भर्ती का आवेदन 16 अगस्त 2024 से आरंभ कर दिया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस फार्म के आवेदन की अंतिम तिथि, Admit Card की तिथि और Exam की तिथि की घोषणा नहीं की है.

EventDate
Apply Start Form16 August 2024
Last Date for ApplyAs Per Schedule
Admit CardAs Per Schedule
Examination Exam DateAs Per Schedule

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Application Fees

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 में भर्ती केवल पुरुषों के लिए है, इसमे महिलायें आवेदन नहीं कर सकती हैं. सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सभी प्रकार के उम्मीदवार विनय किसी शुल्क के इस फार्म का आवेदन कर सकते हैं.

CategoryFees
General/OBC/EWS0/-
SC/ST0/-

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Age Limit

Candidate की उम्र 17.5 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों का जन्म 02/01/2004 – 02/07/2007 को या इनके मध्य जन्म हुआ है वह सभी उम्मीदवार बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

Minimum Age17.5 Years
Maximum Age21 Years
Age Range02/01/2004 to 02/07/2007

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Vacancy Details & Qualification

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 में भारतीय वायुसेना ने 2500 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. इस अग्निपथ वायुसेना की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी Board से दसवीं पास होना आनिवार्य है.

Post NameVacancyQualification
Non Combatant Hospitality & Housekeeping2500+Class 10th Matric Exam Passed

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Selection Process

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 में Selection का process की स्तरों में होता है जैसे लिखित परीक्षा, दस्तावेजों जी जांच, शारीरिक दक्ष और शारीरिक मापदण्ड परीक्षण, योग्यता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण इत्यादि.

  • Written Exam
  • Physical Fitness Test (PFT)
  • Stream Suitability Test
  • Medical Examination

Indian Air Force Agniveer Written Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsDuration
General English1015 minutes
General Knowledge1015 minutes
Total2030 minutes

Indian Air Force Agniveer Physical Fitness Test (PFT) 2024

Indian Air Force Agniveer Physical Fitness Test पास करने के लिए अभ्यर्थी की शारीरिक लंबाई 152 सेंटीमीटर या उससे अधिक होना चाहिए. इस परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ करायी जाती है जिसे अभ्यर्थी को 06:30 मिनट के अंदर पार करना होता है इस test में अभ्यर्थी के दक्षता का भी परीक्षण होता है जिसमें 10 push-up, 10 Sit-up और 20 Squats अभ्यर्थी को करना होता है. प्रत्येक दक्षता के लिए अभियार्थी को 1 मिनट का समय दिया जायेगा.

Height152 Cm.
Race1600 Meter in 06:30 Min.
Push-up10 laps
Sit-up10 laps
Squats20 laps

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Photograph

Photograph: हाल ही की रंगीन पासपोर्ट फोटो होना चाहिए और बैकग्राउंड light color होना चाहिये. Candidate को काली स्लेट पर अपना नाम और फोटो की तारीख को सफेद चाक से लिखकर उस स्लेट को अपने छाती के सामने लेकर फोटो खिंचानी होगी. इसी फ़ोटो को आप फार्म में चिपका देंगे और यही फोटो को परीक्षा हाल मे ले जाना अनिवार्य है.

How to Apply for Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024

  • सबसे पहले आपको Indian Air Force Agniveer का ऑफलाइन फार्म को Download करके उसका प्रिन्ट निकाल लेना है.
  • फिर आप उस फोटो को फार्म मे चिपका देंगे फिर उस चिपकी हुई फोटो पर अपने हस्ताक्षर कर देंगे.
  • फिर आपको अपनी Basic Details जैसे Category, DOB, Gender, Marital Status, Father’s Name, Mother’s Name और Address को सावधानीपूर्वक भरकर भरना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी Qualification की Details भरना होगा.
  • जहाँ पर आपसे Applicant Signature मांगा जाए वह पर आपको हस्ताक्षर कर देना है.
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो अपने अभिभावक से declaration फॉर्म को भरना होगा.
  • अगले स्तर में आपको अपने Qualification Documents और आधार कार्ड को इस फार्म के साथ संलग्न करके लिफ़ाफ़े मे भरने के बाद लिफ़ाफ़े के ऊपर 10 रुपये का स्टाम्प लगाकर self attested कर देना है.
  • इस फार्म को Notification pdf में बताए गये address पर पोस्ट कर देना है, ध्यान रहे कि आपको अपने ही राज्य से संबंधित बताए हुए address भर आवेदन फार्म को भेजना है. इतना करने से आपका फार्म आवेदन हो जायेगा.

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Important Links

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Notification PDFNotification
Indian Air Force Agniveer Download FormOffline Form
IAF Official WebsiteAir Force Agnipath
Join Our TelegramClick Here

Leave a Comment