दोस्तों आजकल बहुत लोग गूगल में रोजाना “online paise kaise kamaye”, “पैसा कमाने का तरीका”, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”, “ghar baithe paise kaise kamaye” search करते रहते हैं. लोग यह search करते हैं तो इसका मतलब है कि वो पैसे कमाना चाहते हैं क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियाँ उनके ऊपर आ जाती हैं.
आप सोच रहे होंगे कि मैं मजाक कर रहा हूँ “घर बैठे पैसे कैसे कमाए” क्या यह आज की दुनिया में possible है. तो सुन लीजिये इसका जवाब है हाँ घर बैठे पैसे कमाये जा सकते हैं.
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आजकल लोग खूब पढाई करते हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं परन्तु सभी लोग नौकरी नहीं पाते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं वो नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं तो इसका सबसे अच्छा ghar baithe paise kaise kamaye निवारण है. तो आज मैं इस लेख के जरिये घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ. तो चलिए हम इन तरीकों के बारे में जानें.
1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
घर बैठे इन्टरनेट के जरिये पैसे कमाने में ब्लॉग्गिंग का स्थान सबसे पहले नंबर पर है. आप blogging से लाखों रुपये प्रति महीना आसानी से कमा सकते हैं. Blogging शुरू करने के लिए आपके अन्दर कुछ चीजें होना बहुत जरूरी हैं.
- किसी चीज में आपकी रूचि
- लिखने में माहिर (जो भी भाषा आती हो)
- आपके अन्दर धैर्य का होना
अगर आपके अन्दर ये सभी चीजें हैं तो आप आसानी से blogging शुरू कर सकते हैं. शुरूआती दिनों में आपको कुछ कठिनाई मिलेंगी परन्तु आप धैर्य रखते हुए blogging की journey को चलू रखें क्योंकि आपको result कुछ महीनों बाद ही मिलेगा. कुछ लोग लोग जल्दी result मिलने की आशा में blogging छोड़ देते हैं पर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
Blogging से पैसे कमाने के तरीके:
Ad Network से: आजकल बहुत-सी Ad Network कम्पनी हैं जिनके ads को आपने ब्लॉग में लगाकर पैसे कम सकते हैं. Google Adsense, Media.net बहुत अच्छी Ad Network कंपनियां हैं.
Affiliate Marketing से: आप अपने ब्लॉग में product के link को दे सकते है और जब कोई आपके ब्लॉग से जाकर product खरीदता है तो आपको commission मिलता है.
SponserShip से: बहुत-सी कंपनियां अपने product को promote करवाने के लिए bloggers के ब्लॉग पर उस product के बारे में पोस्ट लिखकर डालने के पैसे देती है.
2. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
शायद आप यूट्यूब के बारे में जानते होंगे. फिर भी मै आपको बता देता हूँ. यूट्यूब एक video sharing platform है. जहाँ पर लोग video डालकर पैसे कमाते हैं. यूट्यूब पर काम करने के लिए आपके पास कुछ चीजें होना अतिआवश्यक है.
- किसी एक क्षेत्र में माहिर होना
- Camera या mobile वीडियो बनाने के लिए
- कैमरा के सामने बोलने में expert
सबसे पहले आप जिस क्षेत्र में माहिर हों जैसे Comedy, Education, Technology, News आदि. आप जिस क्षेत्र में माहिर है उस विषय पर video बना सकते है. अगर आप जिसमें expert है, उस विषय पर video बनाकर डालते हैं तो आप video में ज्यादा explain से समझा सकते हैं और लोगों के comment का जवाब भी आसानी से दे सकते हैं.
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके:
Advertising से: आप अपने videos में ads लगाकर पैसे कमा सकते है. youtube video को monetize करने के लिए केवल Google Adsense का प्रयोग कर सकते हैं.
Affiliate Marketing से: आप अपने video में products का review कर सकते हैं यानि आप उस product के बारे में video बना सकते हैं और उसकी affiliate link से पैसे कमा सकते हैं.
SponserShip से: आपको बहुत बहुत company की तरफ से ऑफर मिलता है कि आप हमारे product, app या website के बारे में video बना सकते हैं. यहाँ से आपको एक मोटी रकम मिलती हैं.
3. ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाए
दोस्त आज से पहले आपने ऑनलाइन कुछ न कुछ ख़रीदा ही होगा. आजकल तो बहुत सी सामान बेचने वाली वेबसाइट हैं जैसे Amazon, Flipkart और Meesho नये सामान बेचती हैं. अगर आप बिल्कुल नये सामान बेचना चाहते है तो आप भरोसेमंद seller marketplace में register करके सामान को बेचकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं.
आपने शायद ऑनलाइन इन्टरनेट पर पुराने सामान को बिकते हुए देखा होगा. बहुत सी पुराने सामान बेचने वाली वेबसाइट हैं जैसे Ebay, Quickr और Olx जो पुराने सामान बेचती हैं. अगर आप online इन्टरनेट के जरिये पुराने सामान बेचना चाहते हैं तो आप इनके seller hub में जाकर खुद को register कर सकते हैं और पुराने सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
आप online कुछ भी sell कर सकते हैं जैसे clothes, electronics item, decoration items और बहुत कुछ. शुरुआत में सामान बेचने के लिए आपके पास marketing knowledge होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने product को दूसरों से बेहतर दिखा सकते हो.
ध्यान दें: आप उन seller hub को join करें जो fraud न हो और app केवल भरोसेमंद वेबसाइट के साथ काम करें. आप अपने product का price उतना ही रखें जितना कि उचित हो.
4. Influencer बनकर पैसे कमाए
दोस्तों Influencer कई तरह के होते हैं परन्तु आज मैं आपको Social Media Influencer की बात कर रहा हूँ. पैसे कमाने के तरीकों में यह बहुत ही professional और future में demand होने वाला तरीका है. इसमे आपको Social Media पर account बनाना होता है और आपको रोजाना पोस्ट डालने होते हैं.
सबसे पहले आपको एक category find करनी होती है जैसे Motivational, Health, Fitness, Fashion और Beauty. आपको अपने category के हिसाब से पोस्ट डालने होते हैं और अपने follower बढ़ाने होते हैं क्योंकि पूरा खेल follower का ही होता है.
Influencer बनकर पैसे कमाने का तरीका:
SponserShip से: जब आपके बहुत ज्यादा follower हो जाते हैं तो brands अपने product का promotion करवाने के लिए आपको पैसे देती हैं.
Affiliate Marketing से: आप अपने पोस्ट के साथ अपनी Affiliate link दे सकते हैं जिससे आपको एक मोटी commission मिलेगी.
5. Product Resell करके पैसे बनाये
मैंने ऊपर सामान sell करके पैसे कमाने के बारे में बताया है पर आप सामान को resell करके पैसे कमा सकते हैं. Product resell करने वाली यह company अलग होती हैं और यह company बिल्कुल अलग तरीके से काम करती हैं. अपने वेबसाइट में available products को resell करने का option देती हैं.
आपको online market में reselling वाली बहुत वेबसाइट या app मिल जायेंगे परन्तु आप केवल भरोसेमंद company से साथ ही काम करें. Meesho और Shop101 बहुत ही विश्वसनीय reselling marketplace हैं जहाँ आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Product Resell करके पैसे बनाने का तरीका:
ये product resell करने वाली company अपने पास बहुत सारे product का stock रखती है. आप इनके product को resell कर सकते हैं. इन वेबसाइट में खुद को register कर सकते हैं. किसी product का इनके द्वारा set किये गए price में अपना commission add कर उस product को अपने कस्टमर को sell कर सकते हैं. फिर यह company कस्टमर को new price पर product deliver करती है. आपका जितना भी commission होता है वो पैसे आपको दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: Meesho App से पैसे कैसे कमाए – बिना 1 रुपये लगाए
6. Skill बेंचकर पैसे कमाये
अगर आप किसी चीज में expert हैं यानि कि आपको इन्टरनेट से सम्बन्धी कोई भी काम बहुत अच्छी तरह से आता है तो आप उस काम को करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे की आप Logo Designer, Video Editor, Writting, Website Designing आदि आपको काम आता है तो आप लोगों के लिए यही service दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
आजकल बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको client ढूंढ कर देती है और आप उन client का काम करके देते हैं तो वही client आपको उस काम के बदले में पैसे देता हैं . जैसे Fiverr, Upwork और PeoplePerHour एक भरोसेमंद वेबसाइट हैं. आप social media से भी अपने लिए client ढूंढ सकते है.
7. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए
दोस्तों आज से पहले आपको Coaching, Institue और ट्यूशन आपको offline ही मिलते थे चाहे आपको पढ़ना हो या पढ़ना हो. परन्तु अब पढ़ने और पढ़ाने के लिए बहुत app और वेबसाइट आ गये हैं. पहले लोग offline पढ़ना और course खरीदना पसंद करते थे और अब लोग online पढ़ने के साथ-साथ online course भी खरीदते हैं.
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के फायदे
- आपके रूम या मकान के किराये की जरूरत नहीं पड़ती.
- offline में आप सीमित बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं परन्तु online में कोई सीमा ही नही है.
- आपको फीस की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि online ट्यूशन में payment पहले ही हो जाता है.
- आप ऑनलाइन ट्यूशन अपने घर पर रहकर पढ़ा सकते है, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाने का तरीका:
आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने वाली वेबसाइट मिल जाएँगी. उन वेबसाइट में अपने आप को register कर लें और आप जिस subject में ट्यूशन पढ़ना चाहते हैं उस पर video या document upload कर सकते हैं. आप एक उचित मूल्य निर्धारित कर सकते हैं.
8. ऑनलाइन Survey से पैसे कमाये
घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमाने के मामले में यह तरीका बहुत ही असान हैं. इस तरह का काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा knowledge की जरूरत नहीं होती है. इस काम को आप घर बैठे अपने mobile या computer से कर सकते हैं. इसमे पैसे कमाने के लिए आप survey के नियमों का पालन करना होता है.
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इतने आसान काम के कोई कैसे पैसे दे सकता है.
आपको बता दें कि बहुत-सी company अपने product की गुणवत्ता को जानने के लिए survey रखती है. वह company अपने product की खामियां दूर करने के लिए लोगों की राय जानना जानना चाहती है.
यह company survey वाली साइट को अपना survey देती हैं और आप उनके survey के सवालों का जवाब दे कर पैसे कमा सकते हैं. आप genuine वेबसाइट के साथ ही काम करें ताकि scam की वजह से आपकी मेहनत ख़राब न हो.अगर आप सही से काम करते हैं तो महीने के 5000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं.
9. वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाये
दोस्तों आजकल यह बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है. बहुत लोग video बनाकर बहुत अच्छा पैसा बना रहे हैं. हम Hipi, Josh, Chingari और Moj जैसे platform की बात कर रहे हैं. इसमें आप 15 सेकेंड से लेकर 1 मिनट की video बनाकर publish कर सकते हैं और आप इतना करके आप एक अच्छी सैलरी बना सकते हैं.
वीडियो बनाकर पैसे कमाने का तरीका:
जब आप video बनाकर या कुछ दिनों तक काम करके एक अच्छे level पर पहुँच जाते हैं तो बहुत-सी कम्पनी आपको sponsorship के लिए एक मोटी रकम देंगे.
इन apps में जब आप live जाते है तो आपके fans या followers आपको gift send करते हैं बाद में आप उन gifts को पैसे में बदल सकते हैं.
10. मोबाइल से पैसे कैसे कमाये
हम इसलिए मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में बता रहे हैं कि आजकल सभी के पास जरूरी नहीं है कि लैपटॉप या computer हो परन्तु सभी के पास mobile जरूर से जरूर मिलेगा. आज की दुनिया में mobile से पैसे कमाना बहुत ही आसान और बहुत से तरीके हैं.
Android apps से: दोस्त प्ले स्टोर पर बहुत सारे apps हैं जिनसे आप दोस्तों को join करा सकते हैं और daily के task पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Link Shortener से: आपको इन्टरनेट में बहुत-सी link sortener वेबसाइट मिल जाएँगी. जिस पर आप अपने मन मुताबिक कोई भी link को short करके दोस्त या social media में share कर सकते हैं और जो भी उस पर click करेगा तो आपको उसका पैसा मिलेगा.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आप अपने ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से सीखा. इसके साथ-साथ अपने “घर बैठे पैसे कैसे कमाए” के कुल 10 तरीकों के बारे में भी जाना. आप इन सभी तरीकों से अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी अपनी कमाई शुरू कर सकें.