Domain Name kya hai और Domain Name Kaise Kharide: दोस्तों आजकल Internet की दुनिया बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है और साथ ही Blogging भी तेजी से बढ़ती जा रही है. आज के समय में घर बैठे पैसे कमाने के मामले में blogging क्षेत्र बहुत अच्छा है. आपको बता दें कि बहुत लोग blogging कर रहे हैं या blogging की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते है. एक सफल blogger बनने के लिए आपके पास domain होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि डोमेन नेम से ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान होती है. Domain खरीदने से पहले आपको domain name के बारे में कुछ जानकारी होना बहुत जरूरी है.
क्या आपको पता है “डोमेन क्या है?” (domain kya hai in hindi) अगर आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं जानते हैं तो इस लेख के जरिये आपको domain के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ domain name kaise kharide? की भी जानकरी विस्तार से पढ़ सकेंगे.
Domain Kya Hai?
Domain आपके blog या website का Address होता है यानि कि यह आपके वेबसाइट को उस नाम से पहचाना जाता है. अगर हम बिल्कुल आसान भाषा में कहें तो जिसके द्वारा लोग आपके website में पहुँचते हैं. जैसा कि beginnercase.com हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का Address है. इस तरह के domain को custom domain कहते है. Domain आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक brand की तरह काम करता है.
जब आप Blogger पर free blog बनाते हैं तो Blogger पर .blogspot.com का subdomain मिलता है. जबअपने ब्लॉग में आप custom domain जोड़ देते हैं तो आपके वेबसाइट से ये blogspot subdomain हट जाता हैं.
Domain Name के लाभ और विशेषताएं
किसी भी ब्लॉगर के लिए ब्लॉग को शुरू करने का Domain Name खरीदना ही प्रथम चरण होता है क्योंकि बिना डोमेन नेम के आप गुणवत्ता वाला ब्लॉग नहीं बना सकते हो. वैसे तो Domain name के बहुत से लाभ और विशेषताएं है परंतु हम यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण लाभ को जानेंगे.
- Domain Name किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का address होता है इससे ही उस ब्लॉग की पहचान होती है.
- Custom Domain Name लेने से आपको गूगल की तरफ से आपके ब्लॉग के लिए रैंकिंग में सहायता मिलती है.
- Domain नेम के साथ आपको Free Custom Email मिलता है. जिसको आप अपने मन मुताबिक उपयोग कर सकते हैं.
- Custom Domain अपने ब्लॉग में उपयोग करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक होती है.
- Top Level का Domain लेने से आपके ब्लॉग मे Adsense का Approval जल्दी मिलता है.
Domain Kaise Kharide?
Domain खरीदने लिए के बहुत से वेबसाइट या domain seller provider हैं जोकि आपके लिए अलग-अलग दामों में domain बेचते हैं. परन्तु आपको उस वेबसाइट से डोमेन लेना चाहिए जो कभी scam नहीं करती हो. मैं नहीं चाहता हूँ कि आप किसी गलत वेबसाइट से domain खरीदें और आपका पैसा डूब जाये. मैं हमेशा ही Godaddy से domain खरीदता हूँ क्योंकि यह बहुत सुरक्षित साइट है. तो चलिए domain Name Kaise kharide? के बारे में जानें.
Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide?
अगर आप domain खरीदना चाहते है तो आपको नीचे दिये गए नियमों को क्रम से पालन करना होगा. तो चलिए हम लोग Godaddy से एक domain खरीदें.
Godaddy से domain खरीदने के लिए आपको godaddy.com पर जाना होगा. जब हम इनकी वेबसाइट में जाते हैं तो इस साइट के homepage में “domain name search” का option आएगा.
Step 1: फिर हम अपना domain name डालकर search पर click कर देंगे तो आपके सामने एक नया window page खुलकर आएगा.
Step 2: अब आपके सामने godaddy पर available domain खुल कर आ जायेंगे. आपको जो domain खरीदना हो उसके सामने के “Add to Cart” पर click कर देंगे और उसके बाद हम “Continue to Cart” पर click करके आगे बढ़ जायेंगे.
Step 3: अब आपके सामने एक नया page खुलकर आएगा. Page के बायें तरफ Account बनाना होगा. अगर आपके पास पहले से account है तो “Sign In” करना होगा. अगर पहले से account नहीं है तो details डालकर “Create Account” पर click कर दें.
Step 4: फिर आपके सामने open हुए नये page में आपसे “Billing Information” की details fill करना होगा. Billing Information में आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता, पिनकोड, जिला या शहर और प्रदेश का नाम डालना बहुत जरूरी है. इतना सब कुछ भरने के बाद Save button पर click कर दें. Click करने के तुरंत बाद एक new window open होगा.
Step 5: इस नये window में आपको दिए गए “Payment” option में से अपने मुताबिक किसी एक को select करके payment कर देंगे. पेमेंट करते ही वह domain आपका हो जायेगा.
Congratulation अब आपका domain name buy हो गया होगा. आप इस domain को कही भी उपयोग में ला सकते हैं जैसे कि फ्री ब्लॉग में custom domain add कर सकते है और Hosting खरीदकर इस domain से जोड़कर wordpress पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं.
अपना Domain कहाँ से देखें
आशा है कि अब आपने domain खरीद लिया होगा. अपने domain को देखने और manage करने के लिए page के दायीं ओर ऊपर की तरफ आपका नाम लिखा होगा. फिर आप अपने नाम पर click कर दें तो ऊपर से एक new slide window open होगा
उस open हुए window में “My Products” पर click करेंगे तो आपके जितने भी domain होंगे वो show हो जायेंगे. अपने डोमेन को manage करने के लिए Manage Domains पर click करें. अब आपके सामने आपके domain को manage करने की पूरी setting खुल जायेगी और आप इस setting में केवल कुछ बदलाव करने होते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इस लेख के जरिये डोमेन क्या है और “domain name kaise kharide” के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है और godaddy से domain खरीदने के बारे में क्रमानुसार जानकारी मिली. अगर यह लेख आपको अच्छा और मददगार लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उनको पता चल जाये कि domain name kaise kharide? जिससे आपके दोस्त भी domain खरीद सकें..