Google Adsense Approval Trick 2024 (हिंदी)

Google Adsense Approval Trick सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं. Adsense सभी दूसरे ad network में से सबसे अच्छा है क्योंकि यह Google का product है. यह CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-thousand-impression) पर कार्य करता है. जो भी नया blogger ब्लॉग्गिंग करता है शुरुआत में adsense approval उसका सपना होता है.

बहुत से नये blogger इसी सोच से blogging career शुरू करते हैं कि जल्द से जल्द Adsense Approval मिल जायेगा और बहुत सारा पैसा कमा लेंगे परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है. नये bloggers जल्दी Adsense Approval लेने के लिए दूसरों का content कॉपी करते हैं जोकि बिल्कुल गलत है और कभी भी approval नहीं मिल पाता है.

Google Adsense Approval Trick 2024

Adsense approval लेना सबके बस की बात नहीं है. अगर आपका application बार-बार reject हो रहा है तो कहीं न कहीं आप गलती कर रहें हैं. आज मैंने Google Adsense Approval Trick के बारे में detail में बात की है. अगर आप सभी नियमों को सही से follow करते हैं तो निश्चित ही आपको approval मिल जायेगा.

High-Quality Content लिखें

Adsense Approval लेने के सबसे ज्यादा आपका content मायने रखता है. जो भी आप आपने ब्लॉग में post करते हैं वही content होता है. High-Quality content लिखें यानि कि आपका content नया हो, दूसरों से बिल्कुल अलग हो और किसी कहीं से भी copy न किया गया हो.

जो नये blogger होते है वो दूसरों का content copy करके अपने ब्लॉग में डालते हैं जोकि बिल्कुल गलत है. ऐसा करने पर आपको कभी भी approval नहीं मिलेगा. अगर आपका content 100% unique है तो आपको adsense का approval जरूर मिलेगा और आपके site की ranking भी तेजी से बढ़ेगी.

Your Blog Domain Age

Google AdSense approval लेने के लिए आपके blog domain age बहुत ज्यादा matter करती है. Google के guideline के हिसाब से आपका blog कम से कम 1 से 2 महीना पुराना होना चाहिए. तभी आपको AdSense का approval मिल सकता है. बहुत से नये blogger एक महीने से पहले ही अपने blog को approval के लिए भेज देते हैं जिससे उनका application reject हो जाता है.

Post की संख्या

Google Adsense की तरफ से ऐसा कहीं भी नहीं लिखा गया है कि AdSense approval लेने के लिए आपके blog में इतने पोस्ट का होना जरूरी है.पर जहाँ तक देखा गया है कि Approval लेने के लिए आपके blog में 700 से 800 words के 20 post होना जरूरी है. अगर आप 1000 words के ऊपर के पोस्ट लिखते हैं तो 15 post ही approval लेने के लिए काफी हैं. इतना करने से आपको approval लेने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

गलत Content न लिखें

अगर आपका Blog Adult content, Drug या Medicine, Hacking, Abuse content और Privrivacy leakage जैसे movie downloading site से related है तो Google Adsense का Approval आपका एक सपना बनकर रह जायेगा. इस तरह के content पर adsense approval नहीं देता है.

User-Friendly Design

आपके ब्लॉग की design User-Friendly होना चाहिए इसे mobile- Friendly भी कहते हैं. इसका मतलब है कि जैसे आपका blog computer में open करने में सही दिखता है वैसे ही mobile में open करने में सही दिखे. आप अपने blog में बढ़िया तरीके से Navigation menu दें और जरूरी images, Widget का ही उपयोग करें. फालतू की चीजों को अपने ब्लॉग से remove कर दें जिससे approval के chances बढ़ जायेंगे और आपके ब्लॉग की लोडिंग speed भी कम हो जायेगी.

Copyright Material न डालें

आप अपने blog में किसी दूसरे का Image और Video सीधे तौर पर उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि उस पर आपका मालिकाना हक़ नहीं है. किसी दूसरे की चीज का उपयोग करने के लिए आप credit दे सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा हो सकते हो आप खुद ही image और video को create करें इससे आपको application का rejection नहीं मिलेगा.

ये Page बनायें

आपके ब्लॉग या site में About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer page होना बहुत जरूरी होता है. बिना इन pages के adsense approval नहीं मिलता है. Disclaimer का page ज्यादा जरूरी नहीं होता है परन्तु बाकी के 3 page अत्यंत जरूरी होते हैं. अपने ब्लॉग में ये सब page add करने से approval के chances ज्यादा बढ़ जाते हैं और visitor को आपके ब्लॉग के बारे में जानकरी मिल जाती है.

दूसरा Ad-Network

Adsense की तरह और भी बहुत सारे ad network हैं. अगर आपने अपने ब्लॉग में पहले से किसी ad network के ad को लगा रखा है तो उसे हटा दे क्योंकि adsense बहुत से ad network को support नहीं करता है.Approval मिल जाने पर Adsense के साथ किसी और network के ad न लगाये अन्यथा आपका account suspend भी हो सकता है.

Language Support

ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है कि आप जिस भी language में blogging करें या ब्लॉग बनाये और adsense आपको approval दे देगा. Google Adsense कुछ ही language को approval देता है जिनमें English, Hindi, Urdu, Bengali, Marathi, Tamil, Telgu और Malayalam जैसी भारतीय language सम्मलित हैं.

ज्यादा Image न डालें

अगर आप अपने blogpost में बहुत image का उपयोग कर रहें हैं तो adsense कभी भी approval नहीं देगा. Google इमेज को read नहीं कर पाता है जिससे आपका application reject हो जाता है. adsense approval पाने के लिए आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा text होना चाहिए और आपको image में ALT tag देना होगा क्योंकि ALT tag में दिए गये text को Google read कर लेता है और image को ही text समझता है.

Paid Traffic

अगर आप अपने ब्लॉग में traffic या visitor लाने का कोई भी paid तरीका (जैसे कि Ads से) अपनाते हैं तो application reject हो जाता है क्योंकि Google को real visitor पसंद है जो search result या social media से visitor आते हैं. अगर approval होने के बाद paid traffic लाते हैं तो आपका adsense account suspend भी हो सकता है. आपको visitor की चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि Google site की Quality देखता है visitor नहीं.

Use Top Level Domain

आप हमेशा ही Top level domain का उपयोग करें जैसे .com, .org, .in, .net इत्यादि. मैंने पिछले पोस्ट में बता रखा है कि Domain kaise kharide और आप अपने niche से मिलता-जुलता ही domain खरीदें. Free के domain और subdomain (जैसे .wordpress.com और .blogspot.com) पर adsense का approval नहीं मिलता है. अगर हो सके तो आप custom email जैसे contact@beginnercase.com का उपयोग करें. इससे Google आपको उस site का owner मानता है और adsense approval के chance बढ़ जाते हैं.

आज हमने क्या सीखा

आज हमने Google Adsense account approval trick के बारे में विस्तार से जाना. अगर आप ऊपर दिए गए सभी tricks को follow करके अपने ब्लॉग को Adsense approval के लिए भेजते हैं तो आपको 100% approval मिलेगा. ये सभी नियम parctical किये हुए हैं अगर आपका application reject होता है तो समझ लीजिये आपने tricks को सही से follow नहीं किया है.

Leave a Comment