CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Notification Release for 1130 Posts

CISF Constable Fireman Recruitment 2024: Central Industrial Security Force (CISF) ने दिनांक 21 अगस्त 2024 को Constable और Fireman पद के लिए Notification जारी कर दिया है. उम्मीदवार 31 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं. CISF Constable Fireman Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी उम्मीदवार इस पद के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Notification

Central Industrial Security Force (CISF) ने हाल ही में दिनांक 21 अगस्त 2024 को Constable और Fireman के 1130 पदों के लिए आधिकारिक रूप से Notification जारी कर दिया है. इस notification pdf मे सभी प्रकार की जानकारी जैसे Education Qualification, Age Limit, Important Dates, Selection Process, Application Fees इत्यादि. इस notification को देखने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Overview

युवा उम्मीदवारों के लिए Central Industrial Security Force (CISF) द्वारा बहुत बड़ी भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी. उमीदवार को आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर यह सुनिश्चित कर लें कि वह इस आवेदन के सभी पात्रता के योग्य है या नहीं.

Recruitment OrganizationCentral Industrial Security Force (CISF)
Post NameConstable & Fireman
Vacancies1130
Salary/ Pay ScaleRs. 21700 – 69100 per month
Job LocationAll India
CategoryCISF Constable Fireman Recruitment 2024
Last Date for Apply31 August 2024
Mode of ApplyOnline
Official Websitehttps://cisfrectt.cisf.gov.in
Join Our TelegramCLICK HERE

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Important Dates

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 के लिए CISF ने Notification में ही तिथियों को निर्धारित कर दिया है. इस फार्म की आवेदन तिथि 31 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक है. अगर किसी आवेदक से आवेदन करने मे कोई भी त्रुटि हो जाती है तो वह 10 -12 अक्टूबर 2024 के मध्य मे सुधार कर सकते हैं.

EventDate
Apply Start Form31 August 2024
Last Date for Apply30 September 2024
Last Date to Pay Application fees30 September 2024
Application Correction Form10th to 12th October 2024
Admit CardTo be Notified
Exam DateTo be Notified

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Application Fees

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 में अलग-अलग category के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग Application fees निर्धारित की गयी है जैसे कि General, OBC और EWS Category के उम्मेदवारों के लिए 100 रुपये और SC, ST और Ex-Serviceman के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. इस फार्म का शुल्क अनलाइन के माध्यम से देय होगा.

CategoryFees
General/OBC/EWS100/-
SC/ST/Ex-ServicemanExempted
Payment ModeOnline

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Age Limit

Candidate की उम्र 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकारी नियम और शर्तों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा समुदाय (OBC) / Ex Serviceman व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा.

CategoryAge Relaxation
Sc/ST5 Years
OBC/Ex-Serviceman3 Years
Children and Dependents of Victim Killed in 1984 riots or communal riots of 2002 in GujaratUR/EWS: 5 Years
OBC: 8 Years
SC/ST: 10 Years

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Vacancy Details & Qualification

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 भर्ती में केवल पुरुष ही भाग ले सकते सकते हैं. जो अभ्यार्थी विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होगा वही इस फार्म के लिए आवेदन कर सकता है. इसमे कुल 1130 पदों के लिए भर्ती निकली गयी है जिसकी vacancy detail चार्ट में बताई गयी है.

Post NameVacancyQualification
Constable Fireman
1130 (UR-466, SC-153, ST-161, OBC-236, EWS-114)Only for Male Candidates
10+2 Intermediate with Science Subject.

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Selection Process

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया कुल 5 स्तरों में राखी गयी है, उन 5 स्तरों के नाम निम्नलिखित हैं-

  • Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  • Physical Standard Test (शारीरिक मापदण्ड परीक्षण)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Written Examination (लिखित परीक्षा )
  • Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Exam Pattern

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 के लिखित परीक्षा को अलग-अलग राज्यों में परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी. यह लिखित परीक्षा 120 मिनट यानि कुल 2 घंटे का होगा. इस लिखित परीक्षा में पूछे गए सब्जेक्ट की सारणी दी गयी है.

SubjectNo. of QuestionsTotal MarksDuration
General Intelligence & Reasoning252530 minutes
General Knowledge & Awareness252530 minutes
Elementary Mathematics252530 minutes
English/Hindi252530 minutes
Total1001002 hours (120 min.)

How to Apply for CISF Constable Fireman Recruitment 2024

  • सबसे पहले आपको CISF की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा और Login के ऑप्शन मे क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने नया पेज आ जायेगा जिसमें New Registration पर क्लिक करके अपनी Basic Details को भरकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Registration होने के पश्चात आपको Registration id और Password प्राप्त होगा, इसका उपयोग कर पोर्टल में Login हो जाना है.
  • फिर आप अगले टैब में पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको Color Photo और Signature अपलोड करके Submit  पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले टैब में आपको अपनी Details जैसे Category, Exam Centre, DOB, Gender, Marital Status, Father’s Name, Mother’s Name और Address को सावधानीपूर्वक भरकर Submit पर क्लिक करना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी Qualification की Detail भरकर Submit पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले स्टेप में आप अपने Application Form का Preview देख पाएंगे. इसी पेज में सबसे नीचे जाकर I Agree पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अगले स्टेप में Online Payment करना होगा जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करते है उसके बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट को Download कर पाएंगे.

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Photograph, Signature & Documents

Photograph: हाल ही की रंगीन पासपोर्ट फोटो होना चाहिए और बैकग्राउंड light color होना चाहिये. फोटो 230px ऊंचाई और 200px की चौड़ाई होनी चाहिये. फोटो का साइज़ 20kb से 50kb के बीच होना चाहिए और Jpg फॉर्मेट में होना जरुरी है.

Signature: हस्ताक्षर 60px ऊंचाई और 140px चौड़ाई तथा 10kb से 20kb के बीच का साइज़ होना चाहिए. Signature jpg फॉर्मेट में होना जरुरी है.

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Important Links

CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Notification PDFNotification
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Apply OnlineApply Online
CISF Official WebsiteCISF Official
Join Our TelegramClick Here

Leave a Comment